[ Featuring Talhah Yunus ]
तू ये जाने तेरे आगे मजबूर हैं
किस बात का ग़ुरूर
फ़ायदा उठाई ये
कैसा ये सुरूर है
देता सदायें क्यूँ ना तुझको सुनाई दे
तेरा दीवाना पूरी दुनिया गवाही दे
मैं लापरवाह सर फिरा पर बेवफा नै
कब तक ये आशिक़ आखिर अपनी सफाई दे
तू हाँ कर कभी, मैं बदलू अभी
है मेरी मुसीबत ये तेरा ज़मीर
चेहरा असल तू अपना दिखायी जाये
क्यूँ फिर मुझको सतायी जाये
तेरी बस याद याद याद याद
आये मुझे बार बार बार बार
ये सोने ना दे जीने ना दे
और किसी का होने ना दे
तेरी बस याद याद याद याद
मैं बोला I'm going home but
असल में I'm going crazy
Double black for the pain
Rolle Rolle got me faded
You played me हाँ ठीक है
I'll be over you by the weekend
Been in the game for 10
कल्ला मेरे दिल के कितनी क़रीब है
गुज़ारी है ग़ुरबत में रातें
किताबो में मिलनी नै बातें
आने वाले आते होंगे
मुझे उनकी फ़िक्र है जो नहीं आते
तेरे बिन ईद नै Eid
चेहरा नै काबिल इ deed
चेहरे पे फ़िक्र है वाजेह
तू चेहरे को पढ़ना तो सीख
तू मुझको रास्ते दे
मैं तुझको बदले में फासले दूँ
तू मुझको आसरे दे
मैं दिल की तिजोरी से राज़ एक दूँ
चाहे फिर सांस ना लें
तेरे दीदार और मौत क़ुबूल
करू क़ुर्बान तुझपे ये ज़िन्दगी तो
होगी हर सांस वसूल
मैं बदलू तो बनु फिर क्या क्या
के तू मेरा हो के भी ना
Got Everything That I Need
Give You Anything That You Want
Yeah I Smoke Trees Write Songs
Teri सोच all night long
I could right all my wrongs
But you're gone and
तू हाँ कर कभी, मैं बदलू अभी
है मेरी मुसीबत ये तेरा ज़मीर
चेहरा असल तू अपना दिखायी जाये
क्यूँ फिर मुझको सतायी जाये
तेरी बस याद याद याद याद
आये मुझे बार बार बार बार
ये सोने ना दे जीने ना दे
और किसी का होने ना दे
तेरी बस याद याद याद याद
रात ये सोने के लिये मगर हम सोये नहीं
करवटें बदलते रेहते सोचूं मैं हम खोये रहे
यादों के बस्ते लिये आँखों को भिगोएं नई
खुद पे ये फखर वो मेरे जाने पे रोये नई
यार दीवार बने
रिश्तों में दरार डले
गुज़रे कई साल बड़े
गमो के पहाड़ बने
सब की ज़बान बने
दिल ये मजार बने
आना दरबार मेरे
लिख रहे रात के चार बजे
लफ़्ज़ों के ताजिर हम हिजरत
ओ हिज्र के आदि बरसा दें ये बादल
ज़माने से पूछो हम कितने बहादुर
वो आज भी समझें हमें पागल
खुद ढूंढने जवाब क्यूँ पुछु सवाल मेरी क्या मजाल
वेह्मो गुमान क्या दूँ मैं मिसाल तू है बेमिसाल
हर बस्ती उजागर हम सब के मुसाफिर सफर भी मुतासिर
मैं उर्दू का रकम नज़र बड़ी कातिल
हसल मेरी वजेह गवाह मेरा असीम
मैं दुनिया से अजीज़ लिख रहा तेरी खातिर
रातें ये ढलती नहीं
वक़्त की तरह क्यूँ बदलती रही
मानेंगी वो अपनी ग़लती नहीं
मैं आज भी वोही कोई जल्दी नहीं
तेरी बस याद याद याद याद
आये मुझे बार बार बार बार
ये सोने ना दे जीने ना दे
और किसी का होने ना दे
तेरी बस याद याद याद याद
तेरी बस याद याद याद याद