Back to Top

Bhuchal (Diss Track) Video (MV)




Performed By: Thara Bhai Joginder
Language: Hindi
Length: 3:51
Written by: Thara Bhai Joginder
[Correct Info]



Thara Bhai Joginder - Bhuchal (Diss Track) Lyrics
Official




आबे भिड़ने की कोशिश मत करना
में हार नि मानूँगा
तुम्हारी सक्चाई लोगो के सामने लाकर रहूँगा
इतिहास लिखा जाएगा Youtube पर
तारा भाई जोगिंदर!
आबे भूचाल देखा है कभी?
नही ना?
तो देख!
र्र्रररा!

तुम झुंड मे सारे, अकेला हूँ में
फिर भी भिड़ने को आरा हूँ
स्केल टोने का पता नही, डोप वाइब की बीट पे गा रहा हूँ
तुम्हारा ही जाल, तुम्ही ने बुना, तुम्ही को उसी मे फस रा हूँ
में बंदा कड़क, ना लेता भड़क, कहके तुम्हारी बजरा हूँ
मज़ा आरा है मज़ा
ग़रीब घर का लड़का You-tube पे trending पे चारा है
बड़े बड़े यौतुबेर की बजा दी
जो बोलते थे हुमारा यौतूबे पे क़ब्ज़ा है
मा कसम, हिला दो!
सुनो छपरी यौतुबेर्स, तुमने ग़लत ले लिया पंगा
कितना भी ज़ोर लगा लो, नही रुकने वाला ये बंदा
खोलूँगा पोल तुम्हारी, तुमने यूत किया है गंदा
गाली वाली रोस्टिंग का अब बंद करौंगा धंधा
यार
कार्रयमीनती, ले तो सुन, सामग्री
तेरे जैसे बोलता है
कुछ भी ना कर पाए
खड़ा हूँ यौतूबे पर, बाल भी ना फाड़ पाए
तू है बेटा सिम कार्ड
मई हूँ बेटा वी-फ़ि
नेटवर्क स्ट्रॉंग पर बंदा हूँ में Hi-Fi
डरके तू रहना, कुछ ना कहना
पहना दूँगा चूड़ी , दिला दूँगा गहना
बात मेरी मान ले, पकड़ अपने कान ले
मुश्किल मुझे सहना, फिर ना कहना
पंगा ना लेना, दूर्र ही रहना
Last है warning, फिर sorry ना कहना
रोस्ट ना करना, ग़लत पोस्ट ना करना
कॉंटेंट बनाओ, ना views पे मारना
ये views के चक्कर मे भागरे है
सीमा संस्कारो की लाँघरे है
गाली देते सरेआम, बचो का फ्यूचर बिगाड़ रहे है
जनता भी कुछ नही कहरी है, वीडियो का मज़ा उतारी है
ये मेरा क्या बिगाड़ेंगे, मेरा नाम ही इन्न पर भारी है
कार्रयमीनती, टरिगर्ड इंसान, दीपक कलाल, डकी भाई, एलविश यादव, लक्ष चौधरी
अरे! ओ धीरू मोनछिक, क्या नाम है यूयेसेस छुउटांकी का?
टीन फुट पाँच इंच हाइट का, सलोनियापा
हहाआहहाहा
में सपने मे अवँगा, तुमको डराउँगा
सोना तुम चाहोगे, नींदे उड़ाऊंगा
अपने ही फ्लो मे, मई तुम्हे समझाऊंगा
छूना तुम चाहोगे, में हाथ नई आऊंगा
आग का गोला हूँ, तुमको जलाऊंगा
जहाँ भी मिल गये मुर्गा बनाऊंगा
तेल वाले लट्ठ से मार लगाऊंगा
गिनूंगा एक और चार लगाऊंगा
कोई नई लेगा सपोर्ट तुम्हारी, दुनिया को सारा सच में बताऊंगा
करूँगा फुल एक्सपोज़ तुम्हे, यौतूबे से धंधा बंद में कराऊंगा
कर दिया है आएलान मैने भी
खाली हाथ ना लौटके जाऊंगा
साथ मेरा कोई दे या ना दे
तुम लोगो को अकेला हराऊंगा
अकेला हरौंगा अकेला
में अकेला तुम इतने सारे
पूरा लगा दिया दूं
फिर भी तुम मेरा कुछ नई कर पारे
आहे आहा आहा
तुम छेड़ना मत मुझे आगे से
गायब कर दूं इलाक़े से
एक बात पर रहता हूँ, मुकरता नही इरादे से
आधे से मई हुआ हूँ पूरा
आँख निकाल दूं, जो भी घूरा
गाने ने यौतूबे हिलाया
पत्थर का भी कर दूं चुरा
बस, बस, बस
बोहट हुआ रॅप
अब ये सुनो
भारत की जनता से एक छोटी सी बात कहनी है
तुम लोग अपने बाकचो को पढ़ते हो, लिखते हो
और अकचे संस्कार देते हो
पर ये कुछ रोस्टिंग करने वाले यौतुबेर्स
अपनी वीडियो मे गाली गलोच करके
आपके बाकचो का फ्यूचर खराब कर रहे है
आप लोगो से छोटी सी अपील है
आप अपने बाकचो पे नज़र रखे
और अभद्रा वीडियो से उनको बचाए
आर-पार म्यूज़िक जोगिन्दर थारा भाई जोगिन्दर
[ Correct these Lyrics ]

[ Correct these Lyrics ]

We currently do not have these lyrics. If you would like to submit them, please use the form below.


We currently do not have these lyrics. If you would like to submit them, please use the form below.


Romanized

आबे भिड़ने की कोशिश मत करना
में हार नि मानूँगा
तुम्हारी सक्चाई लोगो के सामने लाकर रहूँगा
इतिहास लिखा जाएगा Youtube पर
तारा भाई जोगिंदर!
आबे भूचाल देखा है कभी?
नही ना?
तो देख!
र्र्रररा!

तुम झुंड मे सारे, अकेला हूँ में
फिर भी भिड़ने को आरा हूँ
स्केल टोने का पता नही, डोप वाइब की बीट पे गा रहा हूँ
तुम्हारा ही जाल, तुम्ही ने बुना, तुम्ही को उसी मे फस रा हूँ
में बंदा कड़क, ना लेता भड़क, कहके तुम्हारी बजरा हूँ
मज़ा आरा है मज़ा
ग़रीब घर का लड़का You-tube पे trending पे चारा है
बड़े बड़े यौतुबेर की बजा दी
जो बोलते थे हुमारा यौतूबे पे क़ब्ज़ा है
मा कसम, हिला दो!
सुनो छपरी यौतुबेर्स, तुमने ग़लत ले लिया पंगा
कितना भी ज़ोर लगा लो, नही रुकने वाला ये बंदा
खोलूँगा पोल तुम्हारी, तुमने यूत किया है गंदा
गाली वाली रोस्टिंग का अब बंद करौंगा धंधा
यार
कार्रयमीनती, ले तो सुन, सामग्री
तेरे जैसे बोलता है
कुछ भी ना कर पाए
खड़ा हूँ यौतूबे पर, बाल भी ना फाड़ पाए
तू है बेटा सिम कार्ड
मई हूँ बेटा वी-फ़ि
नेटवर्क स्ट्रॉंग पर बंदा हूँ में Hi-Fi
डरके तू रहना, कुछ ना कहना
पहना दूँगा चूड़ी , दिला दूँगा गहना
बात मेरी मान ले, पकड़ अपने कान ले
मुश्किल मुझे सहना, फिर ना कहना
पंगा ना लेना, दूर्र ही रहना
Last है warning, फिर sorry ना कहना
रोस्ट ना करना, ग़लत पोस्ट ना करना
कॉंटेंट बनाओ, ना views पे मारना
ये views के चक्कर मे भागरे है
सीमा संस्कारो की लाँघरे है
गाली देते सरेआम, बचो का फ्यूचर बिगाड़ रहे है
जनता भी कुछ नही कहरी है, वीडियो का मज़ा उतारी है
ये मेरा क्या बिगाड़ेंगे, मेरा नाम ही इन्न पर भारी है
कार्रयमीनती, टरिगर्ड इंसान, दीपक कलाल, डकी भाई, एलविश यादव, लक्ष चौधरी
अरे! ओ धीरू मोनछिक, क्या नाम है यूयेसेस छुउटांकी का?
टीन फुट पाँच इंच हाइट का, सलोनियापा
हहाआहहाहा
में सपने मे अवँगा, तुमको डराउँगा
सोना तुम चाहोगे, नींदे उड़ाऊंगा
अपने ही फ्लो मे, मई तुम्हे समझाऊंगा
छूना तुम चाहोगे, में हाथ नई आऊंगा
आग का गोला हूँ, तुमको जलाऊंगा
जहाँ भी मिल गये मुर्गा बनाऊंगा
तेल वाले लट्ठ से मार लगाऊंगा
गिनूंगा एक और चार लगाऊंगा
कोई नई लेगा सपोर्ट तुम्हारी, दुनिया को सारा सच में बताऊंगा
करूँगा फुल एक्सपोज़ तुम्हे, यौतूबे से धंधा बंद में कराऊंगा
कर दिया है आएलान मैने भी
खाली हाथ ना लौटके जाऊंगा
साथ मेरा कोई दे या ना दे
तुम लोगो को अकेला हराऊंगा
अकेला हरौंगा अकेला
में अकेला तुम इतने सारे
पूरा लगा दिया दूं
फिर भी तुम मेरा कुछ नई कर पारे
आहे आहा आहा
तुम छेड़ना मत मुझे आगे से
गायब कर दूं इलाक़े से
एक बात पर रहता हूँ, मुकरता नही इरादे से
आधे से मई हुआ हूँ पूरा
आँख निकाल दूं, जो भी घूरा
गाने ने यौतूबे हिलाया
पत्थर का भी कर दूं चुरा
बस, बस, बस
बोहट हुआ रॅप
अब ये सुनो
भारत की जनता से एक छोटी सी बात कहनी है
तुम लोग अपने बाकचो को पढ़ते हो, लिखते हो
और अकचे संस्कार देते हो
पर ये कुछ रोस्टिंग करने वाले यौतुबेर्स
अपनी वीडियो मे गाली गलोच करके
आपके बाकचो का फ्यूचर खराब कर रहे है
आप लोगो से छोटी सी अपील है
आप अपने बाकचो पे नज़र रखे
और अभद्रा वीडियो से उनको बचाए
आर-पार म्यूज़िक जोगिन्दर थारा भाई जोगिन्दर
[ Correct these Lyrics ]
Writer: Thara Bhai Joginder
Copyright: Lyrics © Divo TV Private Limited, Sony/ATV Music Publishing LLC


Tags:
No tags yet