एक ही तो दिल था मेरे सीने में
तुम पे हार, बैठे वो हम
ओह साथी रे कर दो न मेरा भी
जीने का, कोई जतन
जैसे जन्मों बाद जागा
मेरा यह नसीब है
तू जो आज मेरे, इतने करीब है
थोड़ा और चैन दे दोना हाए
इतना तो हमसे कहो
के जब तक तेरी और मेरी साँस है
हम मोहब्बत में, डूबे रहेंगे
सफ़र इस जहाँ का हो या उस जहाँ का हो
हम दोनो संग संग चलेंगे
हम्म हो
हम्म हम्म
हम्म हो
हम्म हो
किस तरह तुम्हें बतलायें
आसमान भी कम लगता है
इतनी ज़्यादा, चाहत है हूमें
तुम रहो यून ही बस मेरे
तेरी इक हँसी के बदले
हार जायें सारी जन्नतें
जितनी थी साँसें, मुझे अब आता
यून ही मिले बस नज़ारा तेरा
जैसे जन्मों बाद जागा
मेरा यह नसीब है
तू जो आज, मेरे इतने करीब है
थोड़ा और चैन दे दोना हाए
इतना तो हमसे कहो
के जब तक तेरी और मेरी साँस है
हम मोहब्बत में, डूबे रहेंगे
सफ़र इस जहाँ का हो या उस जहाँ का हो
हम दोनो संग संग चलेंगे
हम्म हो
हम्म हम्म
हम्म हो
हम्म हो