ओह ओ ओ ओ शीसा चाहे टूट भी जाए
दिल ना किसी का टूटने पाए
शीशा चाहे टूट भी जाए
दिल ना किसी का टूटने पाए
शीशा तो फिर मिल जाता है
दिल नही वो चीज़, जो बाज़ार मे मिल जाए
ये नही वो फूल जो फिर, बाग मे खिल जाए
दिल नही वो चीज़, जो बाज़ार मे मिल जाए
ये नही वो फूल जो फिर, बाग मे खिल जाए
जाओ खुशी से तुम चले जाना
एक गुज़ारिश करे ये दीवाना
जाओ खुशी से तुम चले जाना
एक गुज़ारिश करे ये दीवाना
ठहरो ज़रा मे होश मे आ लू
टुकड़े दिल के चुन के उठा लू
ना कोई टुकड़ा तुमको कही चुभ जाए
ना कोई टुकड़ा तुमको कही चुभ जाए
शीशा तो फिर मिल जाता है
दिल नही वो चीज़, जो बाज़ार मे मिल जाए
ये नही वो फूल जो फिर, बाग मे खिल जाए
दिल नही वो चीज़, जो बाज़ार मे मिल जाए
ये नही वो फूल जो फिर, बाग मे खिल जाए
रुकिये ज़रा सा, खुद को संभालू
ऐसा ना हो कही जान गावा लू
रुकिये ज़रा सा, खुद को संभालू
ऐसा ना हो कही जान गावा लू
बस हुमको तो आपका है गम
अपना क्या हे रहे ना रहे हम
बाद मे इल्ज़ाम, तुमपे नही आ जाए
बाद मे इल्ज़ाम, तुमपे नही आ जाए
शीशा तो फिर मिल जाता है
दिल नही वो चीज़, जो बाज़ार मे मिल जाए
ये नही वो फूल जो फिर,बाग मे खिल जाए
शीशा चाहे टूट भी जाए
दिल ना किसी का टूटने पाए
शीशा तो फिर मिल जाता है
दिल नही वो चीज़, जो बाज़ार मे मिल जाए
ये नही वो फूल जो फिर, बाग मे खिल जाए
दिल नही वो चीज़, जो बाज़ार मे मिल जाए
ये नही वो फूल जो फिर, बाग मे खिल जाए