शॅप पाप पा, रा पाप पा राप्पा रा
शॅप पाप पा, रा पाप पा राप्पा राप्पा राप्पा रा
आधी रात को उठके लिखा हुआ ये गाना है
गाना है
जो बस मुझको तेरे संग ही गाना है
गाना है
तू आ जेया कहीं से
ये दिल अब बस तेरा ही दीवाना है
दीवाना है
आधी रात को उठके लिखा हुआ ये गाना है
गाना है
शॅप पाप पा, रा पाप पा राप्पा रा
शॅप पाप पा, रा पाप पा राप्पा राप्पा राप्पा रा
तुझे सोच कर ही लिखता हूँ
तुझ पर ही मरता हूँ, हन
तुझे सोच कर ही लिखता हूँ
तुझ पर ही मरता हूँ
इसलिए
इसलिए
गम भी तू, खुशी भी तू
जो भी है बस तू ही तू
अब चाँद भी है सोया सा
दिल तेरी याद मे खोया सा हन
अब चाँद भी है सोया सा
दिल तेरी याद मे खोया सा
तुझे
हन तुझे
नींद जाने कैसे आ गयी
में तो तेरी याद मे हन रात भर रोया था
चलो चलता हूँ फिर मिलूँगा कभी हन कभी
क़िस्सा बाक़ी का बुनूँगा कभी हन कभी
सुनो जेया रहा हूँ में
सुनो ना
सुनो जेया रहा हूँ में
लौट कर जल्दी मिलूँगा यहीं
हन यहीं
क़िस्सा बाक़ी का बुनूँगा यहीं
हन यहीं
शॅप पाप पा, रा पाप पा राप्पा रा
शॅप पाप पा, रा पाप पा राप्पा राप्पा राप्पा रा