जय श्रीराम, जय श्रीराम
राम नाम की माला जपले हो हो हो
राम नाम की माला जपले
धर ले मनवा धीर
पीर सब मिट जायेगी
पीर सब मिट जायेगी
पीर सब मिट जायेगी
पीर सब मिट जायेगी
पत्थर की हुई नारी अहिल्या
राम नाम को पुकारा था
राम नाम को पुकारा था
पाँव से छू कर के प्रभुजी ने
जन्म जन्म को तारा था
जन्म जन्म को तारा था
ऐसा जाम है इनके नाम का हो हो हो
ऐसा जाम है राम नाम का
देगा बदल तकदीर
पीर सब मिट जायेगी
पीर सब मिट जायेगी
पीर सब मिट जायेगी
पीर सब मिट जायेगी
जय श्रीराम, जय श्रीराम
शबरी ने पूजा प्रभुजी को
आके दर्श दिखाये है
आके दर्श दिखाये है
भीलन के घर आके लखन संग
झूठन बेर को खाये है
झूठन बेर को खाये है
माला जपते अमर हुए है हो हो हो
माला जपते अमर हुए है
हनुमत जी बलबीर
पीर सब मिट जायेगी
पीर सब मिट जायेगी
पीर सब मिट जायेगी
पीर सब मिट जायेगी
कुछ नहीं अपना सब है सपना
सब को छोड़ के जाना है
सब को छोड़ के जाना है
पंक्षी पिंजरा तोड़ उड़े गा
कुछ पल का ही ठिकाना है
कुछ पल का ही ठिकाना है
बागी चेत ले सबकी माया हो हो हो
बागी चेत ले सबकी माया
से है बंधी जंजीर
पीर सब मिट जायेगी
पीर सब मिट जायेगी
पीर सब मिट जायेगी
पीर सब मिट जायेगी
पीर सब मिट जायेगी
पीर सब मिट जायेगी